रायपुर। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के मामले में राजधानी रायपुर में नक्सल अभियान से जुड़े आला अधिकारियों की बैठक शुरु हो गई है. बैठक में तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. घटना में एक एएसआई सहित दो जवान और 1 मीडियाकर्मी की मौत होने की अधिकारियों ने पुष्टी की है. वहीं हमले में 1 मीडियाकर्मी के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.
मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक नीलवाया के जंगल में 200 की संख्या में नक्सली मौजूद थे. जिन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. दोनों तरफ चल रही गोलीबारी का कवरेज कर रहे मौके पर मौजूद दूरदर्शन के कैमरामैन अच्यूतानंद साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रिपोर्टर के घायल होने की भी खबर है.
वहीं अधिकारियों के मुताबिक जवाबी फायरिंग में 2 से 3 नक्सली की मौत का भी दावा किया जा रहा है.
ये हुए शहीद
रुद्र प्रताप, एएसआई
मंगलराम, आरक्षक
अचिता नंद साहू, कैमरा मैन
ये हुए घायल
राकेश कौशल, आरक्षक
विष्णुनेताम, सहायक आरक्षक