रायपुर. राजधानी के पचपेड़ी नाका में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद चेंबर ऑफ कमर्स ने घटना की निंदा की है. चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने एसपी से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी गई और कई व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की घटना से व्यापारी के अंदर दहशत का माहौल है.

उन्होंने कहा कि एसपी घटना के बाद स्वयं घटनास्थल पर जाकर आरोपी सीएएफ को गिरफ्तार कर उन पर वह सारी धाराएं लगाई गई है जो कि एक अपराधी के ऊपर दर्ज की जाती है ऐसा उन्होंने आश्वस्त किया. आज मुलाकात में चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, अजय भसीन, राजेश जाभक, राजा प्रवीण, राजीव नैयर विक्रम आनंद, सुमित नहाता, आनंद श्रीवास्तव मौजूद रहे.

बता दें कि मंगलवार को साई साईं ऑटोमोबाइल संचालक संजय अग्रवाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी सीएएफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.