रायपुर। छत्तीसगढ़ की फ़िज़ा इन दिनों सियासी हो चली है. घर से लेकर चौराहों तक, घर के बगान से लेकर पान दुकान तक सिर्फ एक ही चर्चा होती है. कौन जीतेगा कौन हारेगा, प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार और किसके सिर पर सजेगा ताज तो किसे मिलेगा पांच साल का वनवास. इन चर्चा-ए-आम के बीच हम रोज़ आपके सामने दिन भर की सियासी हलचलें पेश करते हैं. आज भी काफी कुछ खास है तो पढ़िये-

जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में होगा विलय!

कांग्रेस के टिकट नहीं देने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) की टिकट से कोटा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही रेणु जोगी का बड़ा बयान सामने आया है. रेणु ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) कांग्रेस विचारधारा की ही पार्टी है. भविष्य में दोनों पार्टियों के गठबंधन के साथ ही दोनों का मिलान होगा. उन्होंने कहा कि मैं जितना जोगी जी को जानती हूं उससे साफ है कि उनकी विचारधारा कांग्रेस की है. क्या रेणु जोगी के बयान का मतलब यह समझा जाए कि भविष्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) का कांग्रेस में विलय हो जाएगा. रेणु जोगी का यह बयान उस वक्त आया है जब अंतिम समय तक उन्होंने कांग्रेस की टिकट का इंतजार किया और आखिरी में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. जिसके बाद अजीत जोगी के कहने पर रेणु ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दामन थाम लिया.

पूर्व विधायक ने छोड़ा जोगी का साथ

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक और जोगी कांग्रेस के रामलाल भारद्वाज की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है. साथ ही अनिता सिंह, बंटी साहू, हरेंद्र सिंह ठाकुर समेत सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इस दौरान पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, रुद्र गुरु, विकास उपाध्याय समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

ताम्रध्वज के नामांकन में शामिल हुए पुनिया और भूपेश

कांग्रेस की अंतिम सूची में अप्रत्याशित रूप से दुर्ग ग्रामीण के लिए शामिल किए गए ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के अलावा दुर्ग शहर से प्रत्याशी अरुण वोरा मौजूद रहे. प्रतिमा चंद्राकर की टिकट को काटकर कांग्रेस की सूची में शामिल किए गए ताम्रध्वज साहू के नामांकन जमा करने से पहले सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और अरुण वोरा के अलावा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

सरोज पाण्डेय की भाभी ने भरा निर्दलीय पर्चा

वैशाली नगर में भाजपा की टिकट पर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नाराज राकेश पाण्डेय के संगठन के आला पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद विवाद थमता नजर आ रहा था लेकिन राकेश की पत्नी चारुलता पाण्डेय ने शुक्रवार को वैशाली नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दाखिल कर इस विवाद को हवा दे दी है. राकेश और चारूलता आज सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां चारुलता ने वैशाली नगर से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पहले चारुलता ने भिलाई नगर और वैशाली नगर विधानसभा से नामांकन फार्म खरीदा था. भिलाई नगर से भाजपा ने मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय को टिकट दिया है. आपको बता दें कि राकेश पाण्डेय भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के भाई हैं. उन्होंने वैशाली नगर विधानसभा सीट से अपने दावेदारी प्रस्तुत की थी. लेकिन संगठन द्वारा राकेश पाण्डेय को टिकट ना देते हुए वापस वर्तमान विधायक विद्यारतन भसीन को टिकट दे दिया था. जिसके बाद नाराज राकेश पाण्डेय ने बागी रुख अख्तियार करते हुए पार्टी संगठन पर ही सवालिया निशान लगा दिया था. परिवारवाद को लेकर उन्होंने भाजपा के कई नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया था. टिकट को लेकर नाराजगी ऐसी थी कि भिलाई जिला भाजपा में अध्यक्ष सांवला राम डाहरे जो कि अहिवारा प्रत्याशी हैं को छोड़कर सभी पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था