रायपुर। जमीन में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर छत्तीसगढ़ सहित देश भर में 100 करोड़ रुपए की ठगी करने के एक बड़े मामले का राजधानी पुलिस ने खुलासा किया है. ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डवलपर्स लिमिटेड के डायरेक्टर ललित झाम को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार किया है.

रायपुर एसपी अमरेश मिश्रा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कंपनी द्वारा हरियाणा के अंबाला में स्थित व्यावसायिक भूमि जिसका खसरा नंबर 31-16, 34-01, 32-13, 09-02, 08-01 एवं 03-02 को सुरक्षा आधार बनाकर निवेश कराते थे. कंपनी द्वारा निवेशकों से भविष्य कृषि निर्माण बाण्ड में आकर्षक ब्याज दर पर पैसा जमा कराया जाता था. जिसके तहत 3 वर्ष में डेढ़ गुना, 5 वर्ष में दो गुना, साढ़े सात साल में तीन गुना और दस साल में 4 गुना पैसा देना का बाण्ड जारी करते थे. बाण्ड में कंपनी के डायरेक्टर ललित झाम का हस्ताक्षर हुआ करता था.   कंपनी द्वारा  राज्य के धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक में मुख्य रोड के किनारे 32 एकड़ जमीन का कागजात दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम  दिया.

कंपनी ने अपना कार्पोरेट आफिस हरियाणा के अंबाला में और हेड आफिस नई दिल्ली में खोला था. वहीं प्रदेश में इसका ब्रांच आफिस टिकरापारा स्थित पगारिया कांपलेक्स में संचालित किया जा रहा था. कंपनी द्वारा अपना कार्यालय 2013 से 2015 तक ही संचालित किया गया और लोगों से अरबों रुपए वसूल कर कंपनी द्वारा 2015 में देश भर में स्थित अपने सभी कार्यालयों को बंद कर दिया गया. पुलिस के अनुसार लोगों का पैसा जमा कराने के बाद जब कंपनी ने अपने सभी कार्यालय बंद कर दिए उसके बाद निवेशकों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराना शुरु कर दिया था. कंपनी के खिलाफ दिल्ली, बिहार सहित कई राज्यों में अपराध पंजीबद्ध किए गए और सभी राज्यों की पुलिस को कंपनी के डायरेक्टर ललित झाम की तलाश थी. प्रदेश में आरोपी के खिलाफ 2017 में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने में सिर्फ छत्तीसगढ़ पुलिस को ही सफलता मिली.

पुलिस के अनुसार आफिस बंद करने के बाद आरोपी हरियाणा के अंबाला में स्थित अपने आलीशान रिसार्ट में छिपकर ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था. आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस को इसके अंबाला में छिपे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे ट्रांजिट रिमांड में लेकर रायपुर पहुंची.

पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा देश भर में खरीदी गई सभी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा.