रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन के पश्चात सोमवार को राजभवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत मंत्री मंडल के सभी सदस्य व विधायक शरीक हुए. जहां सभी ने दिवंगत पूर्व राज्यपाल के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्वर्गीय टंडन की पत्नी व उनके बेटे भी मौजूद थे.

श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राजेश मूणत, राम सेवक पैकरा, विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. आपको बता दें कि 14 अगस्त को बलरामजी दास टंडन को कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LucQZjUWLyg[/embedyt]