रायपुर। एक तरफ बॉलीवुड की क्वीन को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने की युवाओं में होड़ लगी थी वहीं दूसरी तरफ ऐसा था कि रिवाल्वर रानी के आने का कुछ लोग विरोध कर रहे थे. विरोध में उनके वापस जाने के नारे लगा रहे थे. हालांकि कंगना का विरोध करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल सूबे की सरकार द्वारा स्काई योजना के तहत मुफ्त में बांटे जाने वाले 50 लाख स्मार्ट फोन का विरोध किया जा रहा था. ये विरोध प्रदर्शन जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर कार्यक्रम स्थल जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत वापस जाओ और युवाओं को मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए के नारे लगा रहे थे.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jxUUmeifiYA[/embedyt]