रायपुर। टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में बवाल मच गया है. पाटन से मोतीलाल साहू को टिकट देने का स्थानीय भाजपाई विरोध कर ही रहे थे कि दुर्ग ग्रामीण से भी विरोध की गूंज उठने लगी है. दुर्ग ग्रामीण से जागेश्वर साहू को टिकट देने का भाजपाई विरोध कर रहे हैं. जागेश्वर को टिकट देने से नाराज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से भाजपाई रायपुर एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की. दुर्ग ग्रामीण के अलावा पाटन से भी भाजपाई एकात्म परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

पाटन के नाराज भाजपाईयों ने टिकट वितरण को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.नाराज नेताओ ने एकात्म परिसर में जमकर हंगामा मचाया और सरोज पाण्डेय के खिलाफ भी नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टिकट बांटने में सरोज पाण्डेय की भूमिका अहम थी.

वहीं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में टिकट वितरण से आक्रोशित भाजपाई जागेश्वर साहू को टिकट देने से खासे नाराज है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दुर्ग ग्रामीण में किसी स्थानीय नेता को पार्टी संगठन टिकट दे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जागेश्वर साहू बाहरी प्रत्याशी हैं. उनका कहना है कि अगर जागेश्वर साहू की टिकट नहीं काटी गई तो भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता चुनाव में कार्य नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने सामूहिक इस्तीफे की भी धमकी दी है. हंगामा को देखते हुए भाजपा नेताओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

आपको बता दें कि दुर्ग ग्रामीण से मंत्री रमशीला साहू की टिकट काटकर जागेश्वर साहू को टिकट दी गई है. रमशीला साहू ही एक मात्र रमन मंत्री मंडल की सदस्य हैं जिनकी टिकट काटी गई है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=c-oDXPn9dzo[/embedyt]

प्रदेश संगठन महामंत्री का किया घेराव

इससे पहले पाटन से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता डूमरतराई स्थित भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे जहां उन्होंने जकर हंगामा मचाया. हंगामा की आवाज सुनकर बाहर निकले प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय का प्रदर्शनकारियों ने घेराव कर दिया. इस दौरान अपनी आपत्ति जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की. साथ ही उन्होंने मोतीलाल साहू की टिकट काटकर स्थानीय नेता को टिकट नहीं देने पर सामूहिक इस्तीफे की भी धमकी दी.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LEGqCXwwPpA[/embedyt]