जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए नेताओं द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं की जा रही रही है. सीएम वसुंधरा राजे भी सत्ता में वापसी के लिए आम जनता के बीच पहुंच रही हैं. ऐसी ही एक रैली के दौरान वसुंधरा राजे को एक महिला के विरोध का सामना करना पड़ गया. वसुंधरा राजे जब एक रैली के दौरान जनता से मुलाकात कर रही थी. इस दौरान जब सीएम एक महिला से हाथ मिलाने के लिए पहुंचीं तब महिला ने पूछा, ‘वोट क्यों दें? बच्चे तो पढ़-लिखकर घर बैठे हैं.’ हालांकि महिला कुछ और बात कहती इससे पहले ही सीएम ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वो कुछ और सवाल पूछें. यह कहते हुए वो आगे बढ़ गईं.

आपको बता दें कि राज्य में भाजपा के उम्मीदवारों को आम जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. झालावाड़ के खानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र नागर जनसंपर्क के दौरान जब गोविंदपुरा गांव पहुंचे, तो गांव वालों ने उनके काफिले को आधा किलोमीटर पहले ही रोक दिया. भाजपा पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने नेता जी को गांव के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया. ग्रामीण सड़क की समस्या से काफी परेशान थे, ग्रामीणों का आरोप था कि इलाके में सालों से सड़क का काम अधूरा पड़ा हुआ है.