नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर देश भर के किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. किसान बृजवासन से रामलीला मैदान तक 25 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन में देशभर के 200 छोटे-बड़े किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं. देश के सभी राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच गए हैं. दो दिवसीय इस आंदोलन में किसान आज रामलीला मैदान तक रैली निकाल रहे हैं वहीं कल उनका संसद का घेराव करने का कार्यक्रम है.

किसान स्वामीनाथन आयोग की फसल लागत का डेढ़ गुना कीमत उन्हें मिले और सरकार इसके लिए सरकार कानून बनाए ताकि किसानों की स्थिति में सुधार हो. किसानों की दूसरी बड़ी मांग कर्ज माफी को लेकर है. किसानों की मांग है कि अलग-अलग राज्यों में नहीं बल्कि देश भर के किसानों का कर्ज केन्द्र सरकार माफ करे. किसानों का यह आंदोलन स्वराज इंडिया के नेतृत्व में हो रहा है, इस आंदोलन में महिला किसान भी हिस्सा ले रही हैं. स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेन्द्र यादव इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं.