कांकेर। जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम मोहपुर में जंगल से भटक कर एक घर में घुसे तेंदुए को सुरक्षित निकालने में वन विभाग की टीम असफल रही. विभागीय लापरवाही के चलते तेंदुए की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों पूर्व जंगल से भटक कर एक तेंदुआ गांव में घुस गया था. जिससे लोगों में काफी दहशत बनी हुई थी. तेंदुआ इसी बीच मोहपुर के ग्रामीण रामदयाल के घर में घुस गया, जिसे निकालने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. जानकारी होते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची थी लेकिन तेंदुए जैसे हिंसक जानवर को ट्रेंकुलाइज करने कोई एक्सपर्ट नहीं होने के चलते टीम के पास रात के अंधेरे का इंतज़ार करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नही था.

ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम ने रात के अंधेरे में तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ने रास्ता भी तैयार कर लिया था लेकिन टीम अपने अभियान को अंजाम देने की तैयारी में थी उसी दौरान अचानक तेंदुआ घर के अंदर मृत अवस्था में पड़ा मिला. तेंदुए की मौत कैसे हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वन विभाग पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहा है. शहर और आस पास के क्षेत्रों के तेंदुए की मौजूदगी का यह कोई पहला मामला नही है. इसके पहले भी शहर के भीतर ही दो बार आमापारा और भण्डारीपारा में तेंदुआ घुस चुका है जिसे पकड़ने रायपुर से टीम बुलानी पड़ी थी।

वहीं कांग्रेस ने मोहपुर में वन विभाग की लापरवाही से तेंदुए की हुए मौत को लेकर वन विभाग का पुतला फूंका. तेंदुआ की मौत वन विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. कांग्रेस ने वन विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. आज के प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष मनोज जैन,रामकुमार शुक्ला,हेमंत ध्रुव, शहर सचिव सोमेश सोनी, अजय सिंह रेणु, लतीफ मेमन,राजू ठाकुर,संग्राम नेताम,इशाक अहमद खान, चमन साहू, योगेश,राजपूत, नितिन पोटाई,गीता भास्कर,आयुषी शुक्ला आदि मौजूद रहे.