सुशील सलाम, कांकेर। नक्सलियों का एक बार फिर विकास विरोधी चेहरा सामने आया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 27 मशीन और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों की आगजनी में सभी वाहन जलकर खाक हो गए हैं.

मामला  कुरखेड़ा तहसील के दादापुर का है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली मौके पर पहुंचे और सड़क के काम पर लगी सभी 27 गाड़ियों में आगजनी कर दी. जिसमें 11 टिप्पर, डामर प्लांट की मिक्चर मशीन, जनरेटर और दो पेट्रोल डीजल के टैंक शामिल हैं.

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा. बताया जा रहा है कि जिस कंपनी को रोड बनाने का ठेका मिला था वह छत्तीसगढ़ के दुर्ग है. अंदेशा जताया जा रहा है कि  नक्सलियों की इस आगजनी में करीब सात से दस करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.