धमतरी। 31 जनवरी को नक्सलियों ने भारत बंद पर जमकर उत्पात मचाया है. धमतरी जिले के सिहावा बोराई मार्ग में नक्सलियों ने यातायात को बाधित करने के लिए पेड़ काटकर सड़क में डाल दिया है. जिसकी वजह से यातायात अवरुद्ध है.
नक्सलियों ने ग्राम आठदहरा के पास इस करतूत को अंजाम दिया है. इसके साथ ही उन्होंने वहां पर बीच सड़क में अपना बैनर और पोस्टर लगा दिया है. बैनर पोस्टर और पंपलेट में नक्सलियों ने भारत बंद का जिक्र किया है. उन्होंने नक्सल इलाकों में फोर्स द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन समाधान का विरोध किया गया है.
मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मामले की जानकारी लगते ही फोर्स की रोड ओपनिंग पार्टी मौके के लिए रवाना हो गई थी. मौके पर पहुंचने के बाद पार्टी द्वारा सड़क पर डाले गए अवरोधकों को हटाकर यातायात को शुरु किया जाएगा.