शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। मतगणना में गड़बड़ी को लेकर आशंकित कांग्रेस को परिणाम से पहले ही अब अपने विधायकों के खरीद-फरोख्त का भी डर सताने लगा है. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने खरीद-फरोख्त के साथ ही प्रत्याशियों और उनके रिश्तेदारों की फोन टेपिंग कराए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. बिलासपुर पहुंचे बघेल ने कहा कि धनपशु अभी से विधायकों के खरीद फरोख्त में लग गए हैं. नक्सलियों के लिए लाई गई सर्विलेंस मशीन का उपयोग खरीद फरोख्त के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सभी सर्विलेंस मशीन को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए. इसके साथ ही भूपेश ने राज्य सरकार पर फोन टेपिंग का भी आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस के प्रत्याशियों और उनके रिश्तेदारों का फोन टेप कर रही है.
वहीं मतगणना को लेकर हाईकोर्ट में कांग्रेस द्वारा लगाई गई याचिका पर उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मतगणना आधा ईवीएम और आधा वीवीपैट से होना चाहिए. नान घोटाले में एसीबी द्वारा प्रस्तुत किये गए चालान को लेकर उन्होंने कहा कि एसीबी ने आधा-अधूरा चालान पेश किया है. हमारी सरकार आई तो एसीबी के अधिकारियों पर भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे.