रायपुर। रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में फोर्स को कामयाबी मिली है. फोर्स ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली के शव को पुलिस ने हथियार सहित बरामद कर लिया है.

मामला नारायणपुर जिले के कलेपाल गांव का है पुलिस को मुखबीरों से सूचना मिली कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम बेनूर थाना के चिनारी और कलेपाल गांव में रेकी के लिए पहुंची है. सूचना मिलते ही नारायणपुर से डीआरजी की टीम मौके पर पहुंची. जैसी पुलिस की टीम कलेपाल गांव पहुंची नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी.

नक्सलियों की फायरिंग के जवाब में फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की. फोर्स की 10 मिनट तक चली जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. जिसके बाद फोर्स ने एरिया की सर्चिंग करते हुए एक नक्सली का शव और उसके पास से देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है.