नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेट कीपर सरफराज अहमद को दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी करना भारी पड़ गया. आईसीसी ने सरफराज अहमद को चार मैच के लिए निलंबित कर दिया है. सरफराज पर यह कार्रवाई आईसीसी के एंटी रेसिज्म कोड के तहत हुई है.

दरअस बुधवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच खेल रहा था. मैच के दौरान सरफराज ने अफ्रीकन खिलाड़ी एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. सरफराज द्वारा की गई यह टिप्पणी माइक्रोफोन से सुनी गई. यह टिप्पणी सरफराज ने तब की जब फेलुकवायो और रासी वान डेर दुसान क्रीज पर मौजूद थे. दोनों बैट्समैन टीम को विजय की ओर ले जा रहे थे. उसी दौरान सरफराज ने उर्दू में टिप्पणी की थी. फेलुकवायो जब बैटिंग कर रहे थे उस दौरान विकेट के पीछे खड़े सरफराज ने कहा था, अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज?

इस मामले को आईसीसी ने गंभीरता से लेते हुए सरफराज से स्पष्टीकरण मांगा था. बाद में सरफराज ने मामले को तूल पकड़ता देख फेलुकवायो से माफी मांगी ली थी.