रायपुर। नान घोटाला के सभी 13 आरोपियों के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपियों के ऊपर ईडी में मामला पंजीबद्ध होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि ईडी की कार्रवाई से हमारे आरोपों की पुष्टि हुई है वहीं उन्होंने ईडी द्वारा अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर सवाल भी उठाया है. उन्होंने लिखा है कि सवाल यह उठता है कि ईडी को अब तक किसने रोका था. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ईडी संस्थागत निष्ठा बचाकर रखेगी और एसआईटी जांच को प्रभावित नहीं करेगी.

उन्होंने ट्वीट किया, “नान घोटाले पर ईडी की कार्रवाई ने हमारे आरोपों की पुष्टि की है कि इसमें भारी भरकम धन की हेराफेरी हुई है. लेकिन सवाल यह है कि अब तक ईडी को किसने रोका था? उम्मीद है कि ईडी संस्थागत निष्ठा को बचाकर रखेगी और एसआईटी जांच को प्रभावित नहीं करेगी.”


इनके खिलाफ ED ने दर्ज किया मामला

  1. शिवशंकर भट्ट
  2. डीएस कुशवाहा
  3. केके यदु
  4. दिलीप शर्मा
  5. सुधीर भोले
  6. संदीप अग्रवाल
  7. धनेश राम
  8. मुनीर शाह
  9. रामफूल पाठक
  10. सतीश कैवर्थ
  11. जेपी द्विवेदी
  12. अनिल टुटेजा
  13. आलोक शुक्ला

BIG BREAKING: नान घोटाला मामले में ईडी ने मनी लॉड्रिंग का किया केस दर्ज, जांच शुरू, आरोपियों से होगी पूछताछ