रायपुर. दूसरे चरण के 72 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के पहले दिन रायपुर जिले के सात विधानसभा सीटों के लिए 42 नामांकन फार्म ख़रीदे गए है. सबसे ज्यादा 6 फार्म कांग्रेस की ओर से ख़रीदे गए है. इनमे  रायपुर ग्रामीण से 10, रायपुर पश्चिम से 6, रायपुर उत्तर से 4, रायपुर दक्षिण से 8, आरंग से 4, अभनपुर से 4 और धरसींवा से 6 शामिल है.

नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में 7 कक्ष बनाये गए हैं. जिसके लिये सात रिटर्निंग अफसरों की तैनाती की गयी है. वही नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कर ली है. 50 से अधिक की संख्या में पुलिस के जवानो की तैनाती की गयी है.

इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में आने वाले सभी जगहों पर बैरिकेट्स लगाए गए है. नामांकन के दौरान कक्ष में  प्रत्याशी सहित 5 से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

आपको बता दे कि आज से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 2 नवम्बर तक चलेगी. वही आज पहले दिन सात विधानसभाओ में से किसी भी बड़े चेहरे ने नामांकन पत्र नहीं ख़रीदा है.

 

पहले दिन इस पार्टी से ख़रीदे गए इतने नामांकन फार्म