रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के वायनाड से नामांकन भर दिया और रोड शो भी किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थी. नामांकन भरने के बाद प्रियंका ने ट्वीट कर राहुल को लेकर कहा कि मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त, और अब तक का सबसे साहसी आदमी है. वायनाड की जनता से अपील किया कि राहुल का ख्याल रखना, वो तुम्हें निराश नहीं करेगा.

वहीं नामांकन भरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वायनाड के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने केरल को वायनाड से अपना नामांकन किया. जहां लोगों के प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं. गर्मजोशी के साथ स्वागत और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया.

राहुल गांधी ने अपने रोड शो के दौरान हुई एक दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा कि ‘मैं उन पत्रकारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जो हमारे रोड शो के दौरान हुई दुर्घटना में घायल हो गए. बता दें कि वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक पत्रकार ट्रक से नीचे गिर गया. तभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस पत्रकार की मदद की और उसे एम्बुलेंस में बैठाया. इस हादसे में कई पत्रकार घायल हो गए हैं.