शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व्यापारी संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए. पंडरी हाट बाजार में पंडरी शॉपिंग फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी के साथ अन्य व्यापारी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यापारियों को कहा कि इस बात पर फोकस होना चाहिए कि व्यापार को कैसे बढ़ाएं..? तभी हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़. एक समय हमारा पहचान नक्सल गढ़ के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज छत्तीसगढ़ की चर्चा यंहा के किसानों के नाम से होता है. यंहा आदिवासियों के नाम से चर्चा की जाती है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि तेंदू पत्ता को अधिक दाम में सरकार खरीदकर आदिवासियों को एक विकल्प दिया था. सिंधी समाज के लोगों से जब मुलाकात किया गया था, तब उसी दिन सभी निर्णायक फैसला लिया गया था. सिंधी समाज व्यापारियों का समाज है, उनमें से सवाल उठ कर आया आप हमारे लिए क्या किए..?

व्यापारियों को जवाब दिया गया कि आप के कस्टमर के जेब में पैसा डाल दिया. जब लोगों के जेब में पैसा जाएगा, तब व्यापारियों के पास पैसा आएगा. पंडरी मार्केट में आज ब्रंडेड समानों की बिक्री हो रही है. आज छत्तीसगढ़ के बाजार में अंतर आया है. फैक्ट्री का पहिया घूमेगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा और रोजगार मिलेगा तो व्यापारियों को लाभ होगा. हमारी कोशिश यह है कि सभी लोगों को मौका और सुविधा देने में है. वातावरण बनने का काम सरकार का काम है.

वहीं पेट्रोल डीजल के दामों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. महंगाई कम करना सिर्फ केंद्र के हाथ में है. मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि हम केंद्र का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र पेट्रोल डीजल में टैक्स कितना कम करता है. उसके बाद हम भी कम कर देंगे. हम भी विचार कर रहे हैं. हमारा टैक्स वैसे भी अन्य राज्यों से कम है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus