रायपुर। पहले चरण का चुनाव छत्तीसगढ़ में संपन्न हो गया है. दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा-कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. लेकिन मतदाता खामोश हैं जो नेताओं को उनके वादों की कसौटी में कस रहे हैं.

पीएम के पास बोलने को कुछ नहीं

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ की रमन सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सीएम रमन सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लगातार छत्तीसगढ़ आए.. एक के बाद एक भाषण, भाषण में ना उन्होंने किसान की बात की ना उन्होंने रोजगार की बात की, ना उन्होंने अकाउंट में 15 लाख रुपये डालने की बात की. सच्चाई यह हैं कि पीएम और रमन सिंह के पास बोलने का कुछ नहीं बचा लेकिन नुकसान हिन्दुस्तान  और आपका हुआ. 15 साल छत्तीसगढ़ के युवाओं को कुछ नहीं मिला, 15 साल युवाओं को रोजगार नहीं मिला, 15 साल छत्तीसगढ़ के किसानों को कुछ नहीं मिला और आपसे आपकी जमीन छीन ली गई, आपको लूटा गया. कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी ये सरकार आप की सरकार होगी, ये सरकार युवाओं को रोजगार देगी, बैंक के दरवाजे जो आज छग की जनता के लिए, छत्तीसगढ़ के स्माल मीडियम बिजनेस के लिए छग के छोटे दुकानदारों के लिए बंद है उसे हम आपके लिए खोलेंगे. सबसे बड़े उद्योगपतियों को 12 लाख करोड़ रुपए दिया जा सकता है तो छत्तीसगढ़ के स्माल मीडियम और छोटे बिजनेसमैन दुकानदारों को भी दिया जा सकता है. हम छत्तीसगढ़ को बदलना चाहते हैं युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं.

पीएम के झूठे वादे की वजह से कांग्रेस जीतेगी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में कवर्धा पहुंचे. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है. यहां कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने जा रही है. और इस जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा हाथ है. क्योंकि प्रधानमंत्री ने जनता का भरोसा तोड़ा है. इसलिए प्रदेश की जनता आक्रोशित है. राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने बड़ा वादा किया था. हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए डाल दूंगा. देश में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. मोदी ने कहा कि था किसानों के फसल का उचित दाम मिलेगा, किसानों को बोनस और कर्जा माफ होगा लेकिन प्रधानंमत्री बनने के बाद अपना वादा नहीं निभाया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के झूठे वादे की वजह से कांग्रेस छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत रही है.

भाजपा सरकार ही कर सकती है समर्थन

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वे छत्तीसगढ़ के किसानों को बहकाने का निरर्थक श्रम न करें। छत्तीसगढ़ का किसान अब कांग्रेस के चरित्र को समझ गया है। वह कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगा। कर्नाटक के किसानों को छलने के बाद बहुरुपिया राहुल गांधी अब छत्तीसगढ़ के किसानों को छल रहे हैं और यहां के किसानों की खुशी से जल रहे हैं। केवल भाजपा की सरकार ही धान का समर्थन मूल्य 26 सौ-27 सौ रुपए प्रति क्विंटल कर सकती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ की चुनावी सभाओं में राहुल गांधी द्वारा किसानों के मुद्दों पर प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को हास्यास्पद बताकर पलटवार किया। कौशिक ने कहा कि राहुल गांधी को खेती-किसानी के कामों और उनसे जुड़े मुद्दों की समझ ही नहीं है। महासमुंद की सभा में उन्होंने लोगों से यह पूछा कि प्रदेश सरकार क्या धान के लिए किसानों को 11 सौ रुपए प्रति क्विंटल मूल्य दे रही है? बाद में पीछे से उन्हें किसी ने टोककर 21 सौ रुपए कहा तो राहुल सॉरी बोलते सुने गए। यह एक प्रसंग ही राहुल गांधी के कृषि संबंधी अधकचरे ज्ञान का प्रमाण दे रहा है। जिस कांग्रेस अध्यक्ष को धान के समर्थन मूल्य 11 सौ- 21 सौ रुपए का फर्क नहीं मालूम, वह किस मुंह से छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बता रहे हैं? राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के किसानों को भाजपा सरकार तीन सौ रुपए बोनस और बढ़ा हुआ धान समर्थन मूल्य 1750-1770 रुपए मिलाकर 2050-2070 रुपए प्रति क्विंटल दे रही है।

भाजपा का आरोप अधिकारी कांग्रेस का करते हैं प्रचार

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से सहायक आबकारी अधिकारी जिला दुर्ग के स्थानांतरण के लिए शिकायत पत्र लिखा है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-56 से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी ध्रुव के पति लखन लाल ध्रुव के द्वारा शासकीय पद का दुरुपयोग किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि लखन लाल ध्रुव जो कि एक शासकीय अधिकारी है, अपने पद का दुरुपयोग करते हुए, कार्यलयीन समय के बाद क्षेत्र में शराब और पैसा बाटने का कार्य कर रहे हैं . शासकीय अधिकारी होने के बाद भी रात्रि में पत्नी का प्रचार करते हैं .

मैं कहता हूं गरीबी हटाओ, कांग्रेस कहती है रमन हटाओ

दूसरे चरण के चुनावी मुकाबले में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने भटगांव विधानसभा सीट के लटोरी गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने सभा में कहा कि-चावल देने से सरकार नहीं बनती. नियत,नीति और नेता ठीक होना चाहिए, तब सरकार बनती है, लेकिन कांग्रेस के पास न तो नेता है और न ही नियती. रमन को हटाना एक सूत्रीय कार्यक्रम हैं उनका. मैं कहता हूं गरीबी हटाओ, कांग्रेस कहती है रमन हटाओ. रमन ने कहा कि कांग्रेस ने चरित्रवान मंत्री का सीडी निकाल दिया. उन्हें लगा कि मंत्री का चरित्र हनन कर दो रमन को इस्तीफा देना पड़ जाएगा, लेकिन सीडी नकली निकली. सीडी से कुछ नहीं हुआ, तो कांग्रेस का अध्यक्ष अपने ही नेता का सीडी जारी कर देता है. क्या ये लोग मां-बहनों के पास वोट मांगने जा पाएंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति होनी चाहिए जनता की भलाई की, चरित्र की, लेकिन न तो इनके पास जनता की भलाई के लिए कोई सोच है न ही कुछ. कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति करती है.