रायपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून जल्दी लागू करने और एसआरपी कल्लूरी को हटाने की मांग को लेकर अनशनरत् पत्रकार कमल शुक्ला की मांग सरकार मान ली है. भूपेश सरकार ने संवेनदशीलता दिखाते हुए तत्काल अनशन खत्म करने की पहल की. सरकार ने पत्रकार अनशन समाप्त कराने अपने दो सलाहकार जो कि पूर्व पत्रकार हैं को धरना स्थल भेजा. सरकार के निर्देश पर सरकार के सलाहकार विनोद वर्मा और रुचिर गर्ग कमल शुक्ला से मिलने पहुँचे. दोनों पूर्व पत्रकार रहे हैं लिहाजा वे कमल शुक्ला न सिर्फ सरकार की ओर से मिले बल्कि मित्रवत भी. सरकार के सलाहकारों ने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जा रहा है जल्द इसे लागू भी कर दिया जाएगा.
अपने मित्रों की सलाह पर पत्रकार कमल शुक्ला ने अनशन समाप्त कर दिया. विनोद वर्मा ने कमल शुक्ला को जुस पिलाकर अनशन खत्म कराया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे. सभी सरकार के इस पहल की सराहना की. वहीं कमल शुक्ला के अनशन समाप्त होते ही उनका सामान्य डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया.