रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड के सदस्य विनोद वर्मा के ऊपर ब्लैक मेलिंग का आरोप लगाने वाले भाजपा नेता प्रकाश बजाज के खिलाफ एक महिला ने बड़ी धोखाधड़ी के साथ ही और भी संगीन आरोप लगाया है. महिला ने रायपुर एसपी से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा है.

भाजपा नेता प्रकाश बजाज पेश से बिल्डर है, उनके ऊपर एक 32 वर्षीया महिला किरण मगर ने आरोप लगाया है कि प्रकाश बजाज ने घर दिलाने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए. जिसमें कि उनकी शर्त के मुताबिक साढ़े 7 लाख रुपए नगद और ढाई लाख रुपए का चेक लिया था इसके अलावा बजाज ने उनसे उनके बैंक स्टेटमेंट और उनकी आईटीआर फाइल भी लिया था घर को फायनेंस कराने के लिए. महिला के अनुसार यह मामला 2016 का है जब भी वह घर के बारे में बजाज से बात करती हैं तो वह आनाकानी करने लगता है कभी कहता है कि बैंकों से बात चल रही है कभी कुछ.

महिला का आरोप है कि वह जब भी अपने पैसों की मांग करती थी तो प्रकाश बजाज पैसा वापस करने के लिए उसे अकेले में बुलाता था. महिला के अनुसार प्रकाश बजाज कहता था कि किसी को लेकर नहीं आएंगी, अकेले आएंगी. किरन के शब्दों में मुझे उनके टोन और एक्टिविटी सही नहीं लगी इसलिए साथ में किसी न किसी को ले जाती थी. किरण ने बताया कि वह परेशान होकर शुक्रवार को एसपी अमरेश मिश्रा से मिलकर शिकायत की है. जिस पर एसपी ने मामले की जांच को तेलीबांधा थाना प्रभारी को सौंप दिया है.

ऐसे हुई मुलाकात

किरण मगर का कहना है कि उसकी मुलाकात भाजपा नेता मोहन मोटवानी के जरिए हुई, उन्होंने प्रकाश बजाज को अपना भाई बताते हुए कहा था कि बजाज उन्हें घर दिला देगा.