रोहित कश्यप, मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप गुजरात की राजधानी गांधी नगर (अहमदाबाद) से आज छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर पहुंची. पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मुंगेली जिले के 33 श्रमिक भी शामिल थे. कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इन श्रमिकों को बिलासपुर से मुंगेली जिला लाने के लिए बसों की व्यवस्था की. इसके साथ ही स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई.

स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा इन श्रमिकों का बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में थर्मल स्केनिंग किया गया. इसके बाद इन श्रमिकों को डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल और नवीन भगत के मार्गदर्शन में मुंगेली जिला लाया गया. लाॅकडाउन में फंसे इन श्रमिकों के अपनी माटी मुंगेली आने पर उनके चेहरों में एक नई मुस्कान आ गई. मुंगेली जिला आने पर उन्हें विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम जरहागांव के बालक छात्रावास में स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया.

कलेक्टर डाॅ. भुरे ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए क्वारेंटाइन श्रमिकों के लिए भोजन, पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ क्वारेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेसिंग और शारीरिक स्वच्छता के लिए हेंडवास, सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.