नई दिल्ली। पाकिस्तानी वायु सेना के हमले के बाद देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए. जहां मौजूदा हालातों पर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक अर्धसैनिक बलों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.

वहीं बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी आईबी ने देश में बड़े आतंकी घटना की आशंका जताई है.

पाकिस्तान ने भारत पर किया हवाई हमला, भारतीय वायुसेना ने वापस खदेड़ा, बमबारी के बाद देश में हाई अलर्ट जारी