रायपुर। प्रदेश में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. प्रदेश की कई नदी नाले उफान पर हैं. राजधानी की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे अति भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

धमतरी में भारी बारिश के बाद गंगरेल डेम के सभी 8 गेट खोल दिए गए हैं. यहां डैम से 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. रूद्री बैराज होते हुए पानी महानदी में जा रहा है. नदी किनारे बसे गांवो को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है. धमतरी में कुथरेल नाले में एक ट्रक पानी में बह गया. चालक और क्लीनर ने कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई.

इधर बिलासपुर में भी लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. राजनांदगांव जिले में भी बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है.

वहीं महासमुन्द जिले के पिथौरा में भी बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर है ब्लाक के दर्जन भर स्कूलों में पानी अंदर घुस गया है जिसके चलते स्कूलों में ताले लटके हैं. बालोद जिले के डौंडी में भी पानी की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. भानुप्रतापपुर से बालोद रायपुर राजनांदगांव मार्ग जाम होने की खबर आ रही है. पुलिस द्वारा बसों को और गाड़ियों को सड़क किनारे रोका जा रहा है ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो जाए.

वहीं दुर्ग जिले में भी पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया है. सुकमा जिले में बारिश के बाद कल कोलाबा डैम का भी गेट खोल दिया गया है. वहां भी प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों सावधान रहने की हिदायत दी है. गरियाबंद जिले में पैरी नदी और सोढूर नदी उफान पर है. यहां बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. पानी भरने की वजह से आवागमन ठप्प हो गया है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qhqa2nW30Uo[/embedyt]