रायपुर। पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस के दावेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है. सुबह से ही प्रदेश भर से दावेदार पीसीसी कार्यालय पहुंच रहे हैं. दरअसल ये भीड़ टिकट मांगने वालों की नहीं बल्कि नो ड्यूस कराने आए उन दावेदारों की है जिन्होंने टिकट के लिए फार्म लिया है.
दावेदारों को पीसीसी कोषाध्यक्ष से नो ड्यूस सर्टिफिकेट लेना है. जिसके लिए दावेदार सुबह से ही यहां पहुंचे हुए हैं. कोषाध्यक्ष राम गोपाल के इंतजार में पीसीसी कार्यालय में दोपहर तक बड़ी संख्या में दावेदार इकट्ठा हो चुके हैं.
आपको बता दें कि विधानसभा टिकट चाहने वालों के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन मिल रहा है. आवेदन में कई तरह की जानकारियां मांगी जा रही हैं. जिसमें उन्हें नो ड्यूस पीसीसी कोषाध्यक्ष से लेना है.