विधि अग्निहोत्री, दुर्ग। दुर्ग क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी कहानी सुनने में काफी दिलचस्प है. यह मामला गांव अकलोडी थाना पुरानी बस्ती में साईकल चोरी का है. सुंदरलाल निषाद नाम का यह चोर अपने अनोखे काम के लिए गांव वालों के बीच चर्चा में था. इस चोर को साईकल चोरी करने की लत थी. आरोपी ने साल भर में लगभग 56 से ज्यादा साईकलें चुराई.

आश्चर्य की बात तो यह है कि चोरी की हुई साईकलों को आरोपी अपने ही गांव के बच्चों को बांट दिया करता था. आरोपी की इस दानवीरता से गांव वालों को उस पर शक हुआ, क्योंकि आरोपी कोई काम नहीं करता था ना ही उसके आर्थिक हालात इतने अच्छे थे कि मुफ्त में बच्चों को इतनी महंगी साईकल बांट सके. लिहाजा गांव वालों ने शक के आधार पर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार साईकलें बरामद कर ली है. आरोपी ने खुद ही आगे आकर चोरी की हुई साइकलों को पुलिस को सौंप दिया है. बरामद की गई साईकलों में रेंजर जैसी 30 मंहगी साईकलें भी हैं.

आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह स्कूल, कोचिंग, बैंक और गार्डन में आने वाले लोगों की साईकलें चोरी करता था. और पिछले एक साल से भिलाई नगर, सुपेला, छावनी क्षेत्र में सक्रिय था. चोरी की गई साईकलों में अधिकांश साईकलें वह गांव के ही बच्चों में बांटी दी थी. पुलिस ने बताया की आरोपी पहले भी चोरी के मामले में 2 बार जेल जा चुका है.