रवि गोयल जांजगीर-चांपा. पीएम आवास के नाम पर ग्रामीण महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह के सात शातिर आरोपियो को जांजगीर-चापा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेउभांटा की महिला ठगी का शिकार हुई थी जिसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आदतन अपराधी हरिचरण कश्यप को घेराबंदी कर पकड़ा गया वहीं पूछताछ में हरिचरण ने बताया कि अपने 6-7 साथियो के साथ गिरोह बनाकर इस प्रकार लोगो को ठगने का काम करता है.
कोरबा एवं जांजगीर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को ये गिरोह ठगी का शिकार बना चुका है,हरिचरण की निशानदेही पर पुलिस ने उसके 6 साथियो को भी धर दबोचा है.
पुलिस ने आरोपियो के पास से करीब साढ़े पांच तोला सोना, ढाई किलो चांदी और दो बाइक ,एक मोबाइल जब्त किया है,जिसकी कीमत 3 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है,पुलिस ने सभी आरोपी हरिचरण कश्यप,प्रकाशचंद कुर्रे,पवन बंजारे,शशिकांत बंजारे,आदेश कुमार,देवेंद्र महिलांगे,गुलशन कुमार पर मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.