रायपुर। सरकार द्वारा पुलिस परिवारों के आंदोलन को कुचलने का भरपूर प्रयास के बीच पुलिस परिवारों ने राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन किया. सरकार द्वारा आंदोलन को विफल करने के लिए उठाए गए कदम को लेकर राज्य में राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां इस असंतोष को भुनाने की कवायद में लग गई है और इस मौके को हाथ से जाना नहीं देना चाहती लिहाजा वे भी इस चुनावी सीजन में उनकी मांगों के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस के साथ ही जोगी कांग्रेस ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है.

सोमवार को जोगी कांग्रेस द्वारा राज भवन का घेराव किया गया. जहां जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस मामले में जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन ने मांगे न मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो वे लोग सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.