रायपुर। आज पॉकेट बुलेटिन में मजदूरों की मौत के साथ ट्रंप की ओर से व्हाइट हाउस में किया गया शांति पाठ जैसी अहम ख़बरें आप पढ़ सकते हैं नीचे लिंक क्लिक बुलेटिन में पूरी ख़बर देख सकते हैं.
मालगाड़ी से कटकर 16 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज एक दर्दनाक हासदे में 16 मजदूरों की मौत हो गई. घटना बदनापुर-करमाड रेल्वे स्टेस्शन के पास की है. जहाँ पटरियों में सो रहे मजदूरों को मालगड़ी ने कुचल दिया है. इस घटना में करीब 8 मजदूर घायल भी हुए हैं. मृतक मजदूर मध्यप्रदेश के उमरिया-शहडोल के रहने वाले थे. वे सभी महाराष्ट्र के जालना में एसआरजी कंपनी में काम करते थे. 5 मई को सभी मजदूर जालना से मध्यप्रदेश के लिए पैदल निकले थे. जानकारी के मुताबिक करीब 36 किमी. तक पैदल चलने के बाद जब सभी मजदूर थक गए थे, तो ट्रैक के पास ही आराम के लिए लेट गए थे.
वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश
पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश हो गया है. घटना नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार को दोपहर में हुई. अच्छी बात ये रही कि पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली. फिलहाल पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
राहुल गांधी ने दिए सुझाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर चिंता जाहिर की. उन्होंने केंद्र सरकार को गरीबों को तत्काल मदद देने की मांग की है. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि लॉकडाउन में अर्थव्यस्था को ठीक करने के लिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन का फैसला जिलों पर छोड़ दिया जाना चाहिए. उन्होंने मजदूरों को 7500 तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कराया शांति पाठ
शुक्रवार को अमेरिका ने अपना राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस मनाया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की मौजूदगी में व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में प्रार्थना दिवस मनाया गया, इस दौरान यहां वैदिक शांति पाठ का उच्चारण भी किया गया. यहां शांति पाठ के उच्चारण के लिए खास हिन्दू पंडित को बुलाया गया था. स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट ने यहां वैदिक मंत्र का उच्चारण किया. सिर्फ शांति पाठ नहीं बल्कि यहां अन्य सभी धर्मों के गुरुओं को बुलाया गया था और मंत्रों, प्रार्थना का उच्चारण किया गया.हर किसी ने इस वक्त कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे अमेरिका की अच्छी सेहत की दुआ मांगी और प्रार्थना की कि इस संकट से जल्द से जल्द बाहर आ सकें. पुजारी हरीश ने पहले संस्कृत में इस मंत्र का उच्चारण किया, फिर वहां मौजूद लोगों के लिए अंग्रेज़ी में इसका अनुवाद किया.
NGT ने दिया नोटिस
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए गैस रिसाव के मामले का नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने खुद संज्ञान लिया है. एनजीटी ने इस मामले में आंध्र प्रदेश के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पर्यावरण मंत्रालय के साथ ही विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया है. एनजीटी ने जिस कंपनी एलजी पॉलीमर्स से गैस का रिसाव हुआ, उसको तुरंत 50 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया है. एजीटी ने कंपनी को भी नोटिस जारी की है. एनजीटी ने कहा है कि विशाखापट्टनम प्रशासन 50 करोड़ रुपये की धनराशि कंपनी से जमा कराया जाना सुनिश्चित करे. इस रकम का इस्तेमाल फिलहाल पर्यावरण को हुए नुकसान, लोगों की मौत और स्वास्थ्य को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किया जाएगा. यह रकम कंपनी की आर्थिक स्थिति को देखकर ही तय किया गया है.
4 जिलों में GST का छापा
कोरोना लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. प्रदेश के चार जिलों में कोयला व्यवसायी के ठिकानों पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा है. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और खरसिया के ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है.जानकारी के मुताबिक इंद्रमणि फर्म में बड़े पैमाने पर कर चोरी की शिकायत पर जीएसटी की टीम छापेमार कार्रवाई की है. रायपुर में तेलीबांधा के आसपास इंद्रमणि फर्म है, जहां कार्रवाई जारी है. बाकी जिन तीन जिलों में कार्रवाई चल रही है वो ठिकाने भी इंद्रमणि फर्म का ही है और कोयले का व्यवसायी है. जीएसटी के सभी बड़े अधिकारी चारों ठिकानों पर मौजूद है. जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. जीएसटी के अधिकारियों का कहना कि रायपुर स्थित इंद्रमणि फर्म पर कार्रवाई चल रही है. बड़े इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जांच में समय लगेगा. इसलिए जानकारी आने में भी देर लगेगी.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CxUbIDfxllk[/embedyt]