मनोज यादव, कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयाग कुंभ के दौरान जिन पांच सफाई कर्मियों के अपने हाथों से पैर धोए थे उनमें से छत्तीसगढ़ से भी एक स्वच्छता दूत थीं. मोदी इस स्वच्छता दूत के पैर धोए, बातें की और उन्हे सम्मानित किया. लेकिन इसे परे एक कड़ुवा सच ये भी है कि मोदी के इस स्वच्छता दूत को प्रधानमंत्री योजना का ही लाभ नहीं मिल रहा है.
बात हो रही है पीएम के हाथों सम्मानित होने वाली स्वच्छता दूत का नाम ज्योति नाहरकरई की. ज्योति कोरबा के गेवराघाट बस्ती की रहने वाली हैं. दरअसल ज्योति की ड्यूटी भी प्रयागराज कुंभ में सफाईकर्मी के तौर पर लगी हुई है. ज्योति के साथ उनके परिवार के लोग भी प्रयागराज में काम कर रहे हैं.
मोदी ने भले ही पैर धोकर ज्योति को प्रयागराज में सम्मानित किया हो. लेकिन सफाईकर्मी ज्योति की पीड़ा ये है कि उन्हे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ज्योति को अभी तक स्थानयी नगरीय प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. आर्थिक रूप से कमजोर ज्योति के परिवार इसे लेकर बेहद निराश और दुःखी हैं.
दूसरी ओर कोरबा नगर पालिक निगम की ओर से ज्योति के सम्मान की तैयारी भी चल रही है. निगम प्रशासन ज्योति को सम्मानित करना चाहता है. सभी ज्योति के प्रयागराज से वापसी का इंताजर कर रहे हैं. वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद विकास अग्रवाल की माने तो कोरबा आते ही ज्योति का जोरदार स्वागत व सम्मान किया जाएगा इसकी तैयारी चल रही है. हालांकि उन्होंने ज्योति को पीएम आवास दिलाने की बात भी कही है.