रायपुर। मुजगहन पुलिस ने अमानत में खयानत करने वाले एक कमीशन एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवलाल साहू है. पुलिस के अनुसार अभनपुर की मां एग्रो सीड्स फर्म द्वारा पूरे प्रदेश में बीजों की सप्लाई की जाती है. जिसके पैसे वसूली के लिए फर्म के प्रोपराइटर विवेक साहू ने शिवलाल साहू को बतौर कमीशन एजेंट रखा था.
आरोपी का कार्य प्रदेश भर के उन प्रतिष्ठानों से पैसा की रिकवरी करना था जिन्हें बीज उधारी में दिए गए थे. पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले तीन साल से फर्म में काम कर रहा था. आरोपी द्वारा मई 2016 से मार्केट में मंदी आ गई है कहकर वसूली गई रकम को जमा नहीं करता था. इस तरह आरोपी ने 5 लाख 60 हजार से ज्यादा की रकम वसूल कर अपने पास रख लिया.
उधर पैसा नहीं मिलने से फर्म संचालक ने उन दुकानदारों को बीज सप्लाई करना बंद कर दिया था. सप्लाई बंद होने के बाद उन व्यापारियों ने फर्म संचालक से संपर्क किया तब उन्हें पता चला कि व्यापारियों द्वारा भुगतान कर दिया गया है लेकिन आरोपी ने अमानत में खयानत की है.
लिहाजा फर्म संचालक ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने निजि कार्यों में खर्च होने का हवाला देते हुए उन्हें चेक दे दिया और जब उस चेक को जमा किया गया तो पता चला कि आरोपी ने जो चेक दिया था उसका खाता पहले ही बंद हो चुका है. जिसके बाद उन्होंने मुजगहन थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.