रायपुर। आईपीएल सट्टा के खिलाफ राजधानी पुलिस का अभियान लगातार जारी है. क्राइम ब्रांच ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा के एक बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गिरधारी खटवानी बताया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया है और पुलिस की टीम उसे देर रात रायपुर लेकर पहुंची है. बताया जा रहा है कि आरोपी रायपुर का ही रहने वाला है. आरोपी के बारे में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक वह बड़ा खाईवाल है और कई राज्यों को लाइन देता है. आरोपी के पास से 1लाख रुपए नगद और कोड़ों की सट्टा पट्टी और लाइन देने वाला सामान भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से न्यू राजेन्द्र नगर में केंद्र इलेवन पंजाब और रायल चैलेंजर्स बैंग्लोर के मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने पर मुंबई से सट्टा आपरेट करने वाले गिरिधारी खटाना के बारे में जानकारी मिली। खटवानी ही उसे लाइन प्रदान करता था। सूचना पर मुंबई में पहले से मौजूद क्राइम की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मुंबई से गिरधारी खटवानी और हीरानंद आडवानी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख रुपए, लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन, इंट्रक्शन प्लग को जब्त किया है।
इसके साथ ही यह भी जानकारी आई है कि आरोपी आईपीएल के सीजन में महाराष्ट्र चला जाता था और वहीं से कई राज्यों में सट्टा आपरेट करता था।
आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने क्रिकेट सट्टा के बड़े कारोबारी मोहसिन को मुंबई से और सुनील अग्रवाल को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया था. मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में छत्तीसगढ़ के कई सट्टा खाईवालों का नाम उजागर हुआ था. जिसके बाद लगातार धरपकड़ करते हुए पुलिस ने 50 से ज्यादा खाईवालों को गिरफ्तार किया था.