रायपुर । राजधानी रायपुर में 18 अगस्त को फ्यूचर सुपर स्टार का सेमिफाइनल हुआ. सेमिफाइनल में सिंगिंग, डासिंग, मॉडलिंग और एक्टिंग के राउंड हुए. इन 4 राउंड में प्रतिभागियों ने अपना पूरा जोर लगाया.
इस पूरे प्रोग्राम को असिस्टेंट डायरेक्टर रोहित चौधरी ने जज किया. फ्यूचर सुपर स्टार में लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 70 प्रतिभागियों ने सेमिफाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई. 1 सितंबर को फ्यूचर सुपर स्टार का फाइनल राउंड होना है जिसमें से 12 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. इन 12 प्रतिभागियों को बॉलीवुड फिल्म रंग इशक का में काम करने का मौका मिलेगा.
फ्यूचर सुपर स्टार में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने पहुंचे. युवाओं और बच्चों ने दिखा दिया कि वे किसी से कम नही और अपने हुनर से साबित किया की छत्तीसगढ़ में भी प्रतिभा की कमी नहीं. यहां के युवा और बच्चे हर क्षेत्र में आगे हैं.