रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को साधने के लिए मोदी सरकार किसानों के लिए सबसे बड़ी घोषणा कर दी है. मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये देने की घोषणा कर दी है. इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत की है. किसानों को इस योजना के तहत लाभ दिसंबर 2018 से ही होगा.

प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपने बजट में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्रों में क्रांतिकारी काम हुआ है. किसानों की आय बढ़ाने का काम किया गया है. हम प्रधानमंत्री किसान योजना शुरु कर रहे हैं. इस योजना के तहत 2 हेक्टयेर वाले किसानों को 6 हजार प्रतिवर्ष आर्थिक मदद दी जाएगी.  इससे 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. इस योजना का 75 हजार करोड़ खर्च सलाना सरकार भरेगी. इस योजना से छोटे किसानों की आर्थिक स्थिती में काफी सुधार आएगा. सरकार किसानों को वित्तीय घाटा सहने नहीं देगी. हमारी सरकारी किसानों के हितों को ध्याम रखकर काम करती रही है आगे भी करती रहेगी.

किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ”2 हेक्टेयर वाले किसानों के खाते में सीधा 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से देने का निर्णय सरकार ने किया है. इसके तरह 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. हर महीने किसानों के अकाउंट में पांच सौ रुपये भेजे जाएंगे. एक दिसंबर के बाद छोटे किसानों को ये पैसा मिलना शुरु हो जाएगा.’

किसान सम्मान निधि योजना से 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत सभी किसानों को लाने के लिए नियमों को आसान बनाया जा रहा है और फॉर्म भरने को आसान बनाया जा रहा है. इसके अलावा सभी किसान जो गंभीर प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसल के नुकसान का सामना करेंगे उन्हें पूरे समय के लिए 2 फीसदी और अन्य समय के लिए 3 फीसदी की दर से ब्याज में राहत दी जाएगी.
आम बजट 2019 : Live

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/562895607510211/?notif_id=1548941563518079&notif_t=live_video_explicit