शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐसी दुर्गति हुई की 15 साल राज करने वाली रमन सरकार 15 सीट पर आ गई. इसके बाद स्थिति यह रही कि पार्टी की नेता कभी यह खुलकर नहीं बोल रहे थे कि हार की असल वजह है. अब जाकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि हमने अपने बल्ले से अपना स्टंप उखाड़ दिखा.
रमन सिंह का यह बयान इस मायने में बड़ा है क्योंकि उन्होंने यह बातें अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेता राजनाथ सिंह के सामने कही. मौका था बिलासपुर में आयोजित भाजपा के शक्ति केन्द्र के संयोजकों के सम्मेलन का. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पहली बार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर रमन सिंह खुलकर बोले.
रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा में हम हिट विकेट हो गए. हमने अपने बल्ले से अपना स्टंप उखाड़ दिया. लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूँ कि लोकसभा चुना में 11 की 11 सीटें हम छत्तीसगढ़ में जीतेंगे. छत्तीसगढ़ में भाजपा जीतेगी और केन्द्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी.