रायपुर- भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी जारी है. मुख्यमंत्री सचिवालय और पुलिस मुख्यालय में सोमवार रात फेरबदल करने के बाद आज पुलिस महकमें में एक और बड़ा फेरबदल किया गया है. इसके तहत वर्तमान डीजीपी ए.एन.उपाध्याय को डीजीपी पद से हटाकर डी.एम.अवस्थी को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. अवस्थी को डीजीपी के साथ साथ नक्सलआपरेशन, एसीबी और ईओडब्ल्यू का प्रभार भी दिया गया है.
ए.एन. उपाध्याय को डीजीपी पद से हटाते हुए उन्हें अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक,पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही इस पद के लिये उपाध्याय का वेतनमान भारतीय पुलिस सेवा के महानिदेशक ग्रेड के वेतनमान के पद के समकक्ष घोषित किया गया है.