दिलीप/रोहित/ बेमेतरा/ मुंगेली लोकसभा चुनाव में कई जगह मशीन खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है. जिले में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है लेकिन चुनाव अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे हैं. इस समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे पर निकले हैं. जहां पर कई जगह B L O , एसडीएम नदारद मिले हैं.

पंचायत सीईओ ने इन अधिकारियों पर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं. नवागढ़ में बूथ क्रमांक 152 ,154 और मुरता के 121 ,122,123 के B L O नदारद मिले हैं.

बदले गए 15 ईवीएम फिर कम नहीं हुई दिक्कते
वहीं मुंगेली जिले के बूथ क्रमांक 64 मुड़पार में ईव्हीएम मशीन में खराब पाई गई हैं. जिससे लोगों को वोट के लिए इंतेजार करना पड़ रहा है.मतदान का कार्य रुकने से मतदाताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है. तो वहीं मॉक पोल में 15 मशीनें बदले जाने के बाद भी  आ रही समस्या.निर्वाचन अधिकारी व्यवस्था सुधारने में जुटे हुए हैं. मतदान केंद्रो  में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.मॉक पोल के पश्चात जिले में 15 मशीन बदली गई हैं.

देखिए वीडियो…

https://youtu.be/NW46ryesafM