रायपुर। बलरामजी दास टंडन के पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए राजभवन के दरबार हॉल में रखा गया है. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों को तांता लगा रहा. उन्हें श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनकी पत्नी वीणा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, दयालदास बघेल, रमशीला साहू, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, भाजपा सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह समेत कई नेता राजभवन पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत सभी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.