![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायगढ़- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कुनकुनी जमीन घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बेनामी संपत्ति निषेध की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी इस मामले को लेकर रायगढ़ कलेक्टर, एसपी और डीआरएम को नोटिस भेजकर तलब किया है।
स्थानीय स्तर पर कलेक्टर अलरमेई मंगई डी को शिकायत मिली थी कि आदिवासी जमीन गैर आदिवासी को अवैध तरीके से बेचा गया है। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने के बाद सप्तऋषि उद्योग, सतीश गौतम और मनीष बनसैया समेत 35 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने इस मामले को जोरशोर से उठाते हुए जांच की मांग की थी। आरोप ये भी लगाया था कि पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले आदिवासी किसान नेता जयलाल राठिया की मौत को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए कहा था कि ये हत्या हो सकती है, लिहाजा इसकी भी जांच कराई जाए।