रायपुर। नरेन्द्र मोदी अगर आज देश के प्रधानमंत्री हैं तो इसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का बड़ा योगदान है. जी हां चौंकिए मत, बल्कि सच है. और इस सच को उजागर है किया है खुद पीएम मोदी नरेन्द्र मोदी ने. दरअसल छत्तीसगढ़ के बीजापुर पहुँचे मोदी ने जांगला में जनसभा को संबोधित करते हुए बातें कही.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में अति पिछड़ों लोगों के लिए बाबा साहब ने जो काम किया उसी की बदौलत आज एक अति पिछड़ा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन पाया है. समाज में पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए डॉ. अबंडेकर के योगदान का देश हमेशा ऋणि रहेगा.  नरेन्द्र मोदी बिना बाबा साहब के कुछ भी नहीं. बाबा साहब के काम, उनके आदर्श, देश और समाज के प्रति उनकी सोच मुझे हमेशा प्रेरणा देती रही है.  सही मायने में सच यही है कि मैं प्रधानमंत्री हूँ तो ये बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की ही देन. जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया है.

आपको बता दे कि 14 अप्रेल अंबेडकर की जयंती पर ही पीएम मोदी का बीजापुर दौरा हुआ था. उन्होंने मंच पर पहुँचते ही सबसे पहले डॉ. अंबेडकर की तस्वीर फूल चढ़ाई और उन्हें नमन किया. यही जनसभा को संबोधित करने के दौरान मोदी ने जय भीम-जय भीम के नारे भी लगाए.