रायपुर। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज छत्तीसढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर पहुँचे. बीजापुर जाँगला में मोदी ने आमजन को संबोधित किया. इस दौरान में मोदी ने जहाँ अपने भाषण की अमर शहीदों और नक्सल हिंसा में मारे गए शहीद जवानों को नमन के साथ किया तो, वहीं उन्होंने अपने भाषण का समापन नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील के साथ के किया. जाहिर तौर पीएम मोदी ने जानते हैं हिंसा के जरिए जंग नहीं जीती जा सकती. लिहाज उन्होंने एक बार फिर नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करके गोली की बजाए बोली के रास्ते को अपनाया है.
हालांकि उन्होंने आदिवासियों से यह भी कहा कि आपको हथियार उठाने की जरूरत नहीं है. बाहरी लोग आपके बच्चों को मार रहे हैं. आपके परिवार को उजाड़ रहे हैं. बच्चों को आगे करके उन्हें निशाना बना रहे हैं. बाहरी लोगों से आपको सावधान रहने की जरूरत है. विकास के रास्ते ही नक्सलियों का अंत होगा. सरकार आप लोगों के विकास के प्रतिबद्ध है. हर कीमत में हम बस्तर के कोने-कोने तक विकास को पहुँचाएंगे. बीजापुर के जांगल की तरह हर गाँव को संवारेंगे.