कुन्दन कुमार/पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे और पार्टी की कोर कमेटी बैठक में हिस्सा लिया। यह बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें पार्टी के 50 से अधिक वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस अहम बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में किस-किस नेता की दावेदारी है इस पर भी विचार किया गया और संबंधित सूचनाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी गईं।
उम्मीदवार चयन को लेकर हुआ मंथन
दिलीप जायसवाल के अनुसार बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार विमर्श किया गया। हालांकि अभी तक किसी नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बूथ स्तर तक की तैयारी का आकलन किया गया और संगठनात्मक मजबूती को लेकर भी चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य इकाई को निर्देश दिए कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाए।
सीट शेयरिंग पर जल्द होगा निर्णय
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन के अंतर्गत सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ होगी। बीजेपी नेतृत्व अन्य घटक दलों के साथ लगातार संपर्क में है और आने वाले दिनों में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर चलेगा। उम्मीद है कि शीघ्र ही सीट शेयरिंग फॉर्मूला सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
बूथ स्तर पर पूरी तैयारी: बीजेपी
जेपी नड्डा ने बैठक में बताया कि पार्टी ने बूथ स्तर पर मजबूती के साथ तैयारी कर रखी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं। संगठनात्मक मजबूती ही चुनाव में जीत की कुंजी होगी, इस बात पर विशेष जोर दिया गया।
नीतीश कुमार से नहीं हो पाई मुलाकात
जेपी नड्डा का शनिवार शाम 5:15 बजे मुख्यमंत्री आवास जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब चल रही है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसी कारण से यह शिष्टाचार भेंट टल गई। जेपी नड्डा बिना मुलाकात किए ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और एनडीए गठबंधन को और मजबूत बनाने को लेकर गहन चर्चा की गई।
जानें क्या हुआ मंथन
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष के साथ बिहार बीजेपी नेताओं की विस्तृत चर्चा हुई। विशेष रूप से चुनाव में गठबंधन को कैसे धारदार बनाया जाए इस पर मंथन हुआ। उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है, उसी दिन से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान पार्टी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें