रायपुर- मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी कांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका को सीबीआई कोर्ट ने जमानत दे दी है. गौरतलब है कि मुरारका ने आज अपने आप को कोर्ट में सरेंडर करते हुए जमानत अर्जी लगाई थी. बताया जा रहा है कि मुरारका के वकील ने कोर्ट को यह आश्वासन दिया है कि मामले की पेशी में उसका मुव्वकिल आता रहेगा. वह शहर छोड़कर कहीं नहीं जाएगा. साथ ही कानून का हर स्तर पर सहयोग करेगा.
कोर्ट ने कैलाश मुरारका को एक लाख रूपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. इससे पहले मामले में सह आरोपी बनाए गए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को भी कोर्ट ने जमानत के लिए कहा था, लेकिन बघेल ने यह कहते हुए जमानत लेने से इंकार कर दिया था कि वह बेकसूर है, तो किस बात की जमानत. वह जेल जाएंगे न कि बेल लेंगे. इसके बाद कोर्ट ने बघेल को 8 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कई राज खोलूंगा- मुरारका
सीबीआई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कैलाश मुरारका ने मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में कहा है कि इस मामले में जुड़े कई बड़े चेहरों को मैं बेनकाब करूंगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैं जल्द ही दिल्ली जाकर प्रेस कांफ्रेंस लूंगा. उनकी इस प्रेस कांफ्रेस की सूचना मिलते ही सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है. चर्चा इस बात की है कि सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में जिस व्यक्ति को मुख्य आरोपी बनाया है. ऐसे में वह कौन से बड़े चेहरे हैं, जिसकी जानकारी मुरारका ने सीबीआई को नहीं दी है और अब प्रेस कांफ्रेंस कर उन नामों का खुलासा किए जाने की बात कह रहे हैं.