सत्या राजपूत, रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश को तीन जोन में बांट दिया है. जोन के हिसाब से लॉकडॉउन के दौरान सेक्टर वाइस सामाजिक गतिविधियों में सशर्त छूट दी जाएगी.
प्रदेश को जिन तीन हिस्सों में बांटा गया है, उसमें रेड जोन में हॉटस्पॉट वाले जोन को शामिल किया गया है. ऑरेंज जोन में पिछले 14 दिन से कोई मरीज नहीं आने वाले जिले को शामिल किया गया है, वहीं ग्रीन जोन में बीते 28 दिनों से पॉजिटिव केस नहीं आने वाले जिले को शामिल किया गया है.
ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा. इन जिलों में सभी प्रकार की दुकानें खोली जाएंगी. साथ ही वहां पर ग्रामीण रोजगार के सभी काम शुरू कर दिए जाएंगे. इस जोन में 23 जिला है, इसमें कवर्धा, मुंगेली, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, जांजगीर-चांपा, धमतरी, कांकेर, बस्तर, महासमुंद, रायगढ़, सरगुजा, बालोद, बालौदाबाजार, जगदलपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, सूरजपुर, गरियाबंद, पेंड्रा-गौरेला शामिल है.
ऑरेंज जोन में शामिल राजधानी समेत चार जिलों को शामिल किया गया है, जहां कड़ाई के साथ कुछ छूट भी दी जाएगी. इस जोन में रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर को शामिल किया गया है.
इसके बाद बारी आती है रेड जोन की, जहां संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस जोन में सिर्फ कोरबा जिला आता है.
राज्य कोरोना वायरस कमांड एवं कंट्रोल टीम के पीआरओ डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया की जोन के आधार पर वहां गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है, फिलहाल, समीक्षा बाद सरकार ये फैसला लेना है.