रायपुर। अजीत जोगी की जाति मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस की ओर से इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाँ सामने आ रही है. कांग्रेस की ओर से सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, तो निशाने पर अजीत जोगी भी है.  नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने इस मामले में ट्विट किया है. उन्होंने लिखा है, इससे एक बार फिर साबित हो गई कि भाजपा और जोगी साथ-साथ हैं.
सिंहदेव ने कहा, कि जोगी कि जाति को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला साफ तौर पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करता है. क्या सरकार को इतनी भी जानकारी नहीं कि गठित समिति को पहले गेजेट में सूचित करना चाहिए? आज फिर साबित हो गया है कि, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी मिले हुए हैं.