स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच तो खत्म हो गया, दोनों के बीच 2 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा .जहां टीम इंडिया सीरीज बचाने के फिराक में रहेगी, और ये मैच हर हाल में जीतना चाहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया किसी भी कीमत पर ये मैच भी जीतकर 2 मैच की टी-20 सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. क्योंकि इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसे इंग्लैंड में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप से पहले काफी अहम माना जा रहा है, और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज जीतकर बढ़े मनोबल के साथ भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मैदान पर उतरना चाहेगी, तो वहीं टीम इंडिया भी टी-20 मैच में जीत के साथ वनडे सीरीज में उतरना पसंद करेगी.और इधर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की घोषणा भी कर दी है.
मैथ्यू हेडन ने कहा है कि टीम इंडिया के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अबतक जितने भी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है, इसलिए वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते हैं, इतना ही नहीं मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मैथ्यू हेडन ने कहा कोहली से भी ज्यादा रन इस सीरीज में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले अंबाती रायुडू बना सकते हैं.