रायपुर। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा एक अनूठी प्रतियोगिता “मैं भी नायक ” का आयोजन भारत के इतिहास और राजनीति को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश आयोजित किया गया. यह अपने आप में पहली ऐसी अनूठी प्रतियोगिता है जो तीन महीने तक चली.और जिसके विजेताओं ने अपना पूरा एक दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बिताया.
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के हवाले से प्रदेश प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया भारतीय युवा कांग्रेस ने “मैं भी नायक ” प्रतियोगिता में महाराष्ट्र प्रदेश के युवाओं से भारत के इतिहास और राजनीति विषय को लेकर एक वीडियो बनाकर मंगवाया जिसमे महाराष्ट्र के हज़ारों युवाओं ने भाग लिया.
उन वीडियो में 60 युवाओं द्वारा भेजे गये वीडियो का चयन उनके मुद्दे और बोलने के आधार पर किया गया .उसके बाद एक विधानसभा के स्वरूप जैसा 60 सदस्यीय विधानसभा का आयोजन मुम्बई में किया गया. जिसमें महाराष्ट्र के कांग्रेस पार्टी के एमएलसी ने विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाई. और जिन 60 युवाओं के वीडियो को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था उन्हें उस पर विधायक बना कर बोलने का अवसर दिया गया.
प्रदेश प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया इसके बाद इन 60 युवाओं के वीडियो को सोसल मीडिया में डालने के बाद 4 विजेता चुनने ऑनलाइन वोटिंग कराई गई. इस ऑनलाइन वोटिंग में महाराष्ट्र के लाखों युवाओं ने वोट किया. इसी ऑनलाइन वोटिंग में प्रशांत राठौड़,आशीष काम्बले,पृथ्वीराज एकाले और शहबाज़ मनियार को सबसे अधिक वोट प्राप्त हुये और इन्हें ” मैं भी नायक ” प्रतियोगिता का विजेता चुना गया. और पुरुस्कार के रूप में इन्हें भारतीय युवा कांग्रेस के निवेदन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ एक दिन का पूरा समय बिताने के अवसर प्राप्त हुआ.
ये चारों युवा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शाम 5 बजे सर्किट हाउस में ” जल वायु परिवर्तन” कार्यक्रम में साथ रहे. उसके बाद CM ने अपनी गाड़ी में बैठाकर मुख्यमंत्री आवास ले गए. मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री चाय पिलाकर चर्चा की और प्रतियोगिता “मैं भी नायक ” कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली. उसके बाद कैबिनेट बैठक के पहले विजेताओं को पूरे 12 मंत्रियो से परिचय करवाया.