बिलासपुर. मध्य रेलवे भुसावल रेल मंडल के भुसावल रेलवे स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी रेल लाईन परियोजना को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 6 से 18 अप्रैल तक 13 दिनों तक एवं नॉन इंटरलोकिंग कार्य 19 अप्रैल को किया जाएगा. इस प्री-नॉन इंटरलोकिंग कार्य के दौरान कुछ गाडियां प्रभावित रहेगी. इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग अकोला-खंडवा जंक्शन-ईटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नहर-उज्जैन-बडौदा होकर रवाना होगी.

परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां

  • 18 अप्रैल को पूरी से छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अकोला-खंडवा जंक्शन-ईटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नहर-उज्जैन-बडौदा होकर रवाना होगी.
  • 18 अप्रैल को अहमदाबाद से छूटने वाली 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बडौदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नहर- भोपाल-ईटारसी-खंडवा जंक्शन-अकोला होकर रवाना होगी.