रायपुर। एक तरफ पाकिस्तान में मौजूद बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार और मशहूर शोमैन राज कपूर के मकानों को वहां की सरकार ने नेशनल हैरिटेज घोषित कर उसे संरक्षित करने की प्रयास में कदम बढ़ा रही है. वहीं दूसरी तरफ दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने मकान को भूमाफिया से बचाने की अपील की है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से भी मुलाकात के लिए गुहार लगाई हैं.
उन्होंने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, “सायरा बानो खान की तरफ से प्रार्थना- भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अपाइंटमेंट मिलने की प्रतीक्षा कर रही हूं. मैं सीएम देवेन्द्र फडणवीस से बार-बार मिले आश्वासन से थक चुकी हूं. महोदय आप दिलीप साहब के एक मात्र घर को भूमाफिया समीर भोजवानी से बचाने की आखरी उम्मीद हैं, मैं आप से भीख मांगती हूं.
Request from Saira Banu Khan: To the Hon’ble @PMOIndia Shri @narendramodi Awaiting for appointment. I am tired of repeated assurances from CM @Dev_Fadnavis “I AM TRYING“ Sir you are the last hope of protecting DILIP SAHAB’s only house from Land Mafia Samir Bhojwani. I beg ???
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 18, 2018
आपको बता दें दिलीप कुमार पिछले कई दिनों से काफी बीमार चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें दिलीप कुमार की तबियत के साथ ही मकान को बचाने की मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है. दिलीप कुमार के बंगले के दो प्लाटों पर बिल्डर समीर भोजवानी ने मालिकाना हक का दावा किया है.
दिलीप कुमार के ट्वीटर हैंडल से हुए इस ट्वीट को अब तक तकरीबन 11 हजार लोगों ने रिट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की है वहीं 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि जब एक सेलीब्रिटी को अपनी प्रापर्टी की रक्षा के लिए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है तो एक आम आदमी का क्या हाल होगा सोचिये.
Think about it he is celebrity and he has to beg only to save his property…think about common man
— Gaurav (@Grovs07) December 18, 2018